"बिल गेट्स": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
पंक्ति 31:
 
 
'माइक्रोसॉफ्ट नामक कम्पनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष बिल गेट्स (विलियम हेनरी गेट्स III)का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ, उनके पिता का नाम विलियम एच. गेट्स तथा माता का नाम मेरी मैक्सवैल थाथा। पिता लब्ध प्रतिष्ठित वकील तथा माता एक बैंक के व्यवस्थापक मंडल की सदस्य थींथीं।
 
 
वर्ष 1975 में बिल गेट ने पाल एलन के साथ विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कम्पनीकी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कीकी। ।बिलबिल गेट्स पर्सनल कंप्यूटर क्रान्ति के अग्रिम श्रेणी के उद्यमी माने जाते हैं, तथापि बिल गेट्स की आलोचना उनकी व्यापार रणनीतियोँ के लिए की जाती रही है एकाधिकार वादी व्यापारिक रणनीति अपनाने की आलोचना कतिपय न्यायलयो द्वारा भी की गयी है
 
32 साल पुरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फ़ोर्ब्स की सूचि में आ गया और कई साल तक वो इस लिस्ट में नम्बर वन पर भी रहे | 2007 में उन्होंने 40 अरब डालर ( लगभग 1760 अरब रूपये ) दान में दिए | बिल गेट्स माइक्रोसाफ्ट के चेयरमैन हैं , जिसका साल 2010 का करोबार 63ब डालर और मुनाफा करीब 19 अरब डालर था |