"गुंडप्पा विश्वनाथ": अवतरणों में अंतर

छो HotCat द्वारा श्रेणी:जीवित लोग जोड़ी
छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
पंक्ति 2:
 
==यादगार खेल==
* 1969 में पहले टेस्ट में विश्वनाथ ने शतक लगाया। 1974-75 में [[वेस्ट इंडीज़]] के ख़िलाफ़ मद्रास में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली। उनकी 97 रनों की पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि उन्होंने ये रन एंडी रॉबर्ट्स जैसे घातक गेंदबाज़ों के सामने स्कोर किए थे।
* [[इंग्लैंड]] के विरुद्ध1972-73 में उन्होंने मुंबई में शतक हो था। फिर लॉर्ड्स में 1979 में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली। मगर इससे भी बढ़कर 1982 में [[मद्रास]] में 222 रनों की पारी खेली थी।
* विश्वनाथ ने कुल 91 टेस्ट मैच खेले और 41.93 की औसत से 6,080 रन बनाए। उन्होंने एक विकेट भी लिया था।