"ओपन सोर्स": अवतरणों में अंतर

No edit summary
Hindi of "ओपन सोर्स"(Romanised: Open Source) is "मुक्त_स्रोत". Redirecting to "मुक्त_स्रोत".
पंक्ति 1:
#REDIRECT [[मुक्त_स्रोत]]
ओपन सोर्स सरल शब्दो मे किसी भी सामग्री के [[उत्पादन]], [[विस्तार]] एवं [[विकास]] की वह [[प्रक्रिया]] है जिसमें उत्पादन की प्रक्रिया (जो कि पूरी तरह से खुली व्यवस्था होति है) और [[श्रोत]] को [[प्रकाशित]] एवं बढावा दिया जाता है |इस विचारधारा की शुरुआत के समय यह केवल कम्प्युटर सोफ्टवेयर तक ही सीमित थी। जिसके अन्तरगत विभिन्न सोफ्ट्वेयर के सोर्स कोड को मुफ्त वितरित किया जाता है फिर उसे कोइ भी व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक नये और परिवर्तित सोफ्टवेयर को बनाने के लिये इस्तेमाल कर सकता है । और इसमे किसी प्रकार कोइ पाबन्दी नही होती है । इस तरह से ओपन सोर्स केवल सोफ्टवेयर तक सीमित न रहकर हर प्रकार की रचना तक पहुच गया है, जैसे लेख , चीत्र ,सन्गीत ,चलचित्र आदि। आज ओपन सोर्स की ही वजह से गुटनबर्ग प्रोजेक्ट जैसे कई महात्वाकाक्षी अभियानो कि वजह से ग्यान की दुनिया को इस पूजीवादी दुनिया मे आजादी मिल पायी है। किन्तु वे लोग जो दुनिया मे समानता के अधिकार से डरते है वे इसे [[फिलोसौफी]] मानते हैं । [[इंटरनेट]] के आने के बाद ओपन सोर्स की प्रसिद्धि में काफी उभार आया है और साथ ही ओपन सोर्स [[सॉफ्टवेयर]] ओपन सोर्स का प्रमुख चेहरा बनकर उभरा है।