"लोच": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
पंक्ति 1:
{{आधार}}
[[अर्थशास्त्र]] के सन्दर्भ में, '''लोच''' (elasticity) शब्द का उपयोग किसी आर्थिक चर को बदलने पर किसी दूसरे चर में हुए परिवर्तन की मात्रा बताने के लिये किया जाता है। यदि एक चर के परिवर्तन से दूसरा चर अधिक परिवर्तित होता है तो कहते हैं कि लोच अधिक है। उदाहरण के लिये, यदि किसी उत्पाद के मूल्य में कमी की जाय तो उसकी बिक्री कितनी बढ़ेगी, इसके लिये 'लोच' शब्द का प्रयोग किया जाता है।
 
==माँग की लोच==
पंक्ति 11:
किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप उस वस्तु की माँगी गई मात्रा में होने वाले परिवर्तन की माप को ही माँग की लोच कहा जाता है।
 
आधुनिक अर्थशास्त्री बोल्डिंग एवं श्रीमती जॉन रोबिन्सन ने माँग की मूल्य लोच को गणितीय में प्रकट किया है। श्रीमती जॉन रोबिन्सन के अनुसार, ''माँग की लोच किसी मूल्य या उत्पादन पर मूल्य में अल्प परिवर्तन के फलस्वरूप क्रय की गई मात्रा के आनुपातिक परिवर्तन को मूल्य के आनुपातिक परिवर्तन से भाग देने पर प्राप्त होती है।'' इसे निम्न सूत्र के रूप में व्यक्त किया जा सकता है-
 
: माँग की लोच = माँग की मात्रा में आनुपातिक परिवर्तन / मूल्य में आनुपातिक परितर्वन
 
:<math>E_d = \frac{\Delta Q_d/Q_d}{\Delta P/P} </math>
पंक्ति 27:
: = ( ५००० x १० ) / १०००००
: = ०.५
अतः इस साबुन के मांग की लोच ०.५ या ५० प्रतिशत है।
 
[[श्रेणी:अर्थशास्त्र]]
"https://hi.wikipedia.org/wiki/लोच" से प्राप्त