"रोजावा": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 37:
भी गठित की गई है. वाईपीजे ने साल 2015 आईएस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर कई
लड़ाइयां लड़ी हैं. माना जाता है कि सीरिया के कोबानी शहर को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने में इस महिला लड़ाका सेना की अहम भूमिका थी. कोबानी रोजावा का ही हिस्सा है।
==शासन व्यवस्था==
ओकलान की राजनीतिक विचारधारा केंद्रीय सत्ता का
विरोध करती है और इसी आधार पर रोजावा को तीन
स्वायत्तशासी क्षेत्रों – कैंटॉन में
बांटा गया है. हर कैंटॉन में शहरों को जिलों में बांटा गया है. हर जिले को उसकी जनसंख्या के आधार पर कम्यूनों में विभाजित किया
गया है. कैंटॉन में सरकार की सबसे बुनियादी और महत्वपूर्ण इकाई कम्यून हैं. हर एक कम्यून स्थानीय 300 लोगों से मिलकर बनता है.
इसमें दो सह- अध्यक्ष चुने जाते हैं और स्थानीय मामलों की देखरेख के लिए समितियां
गठित होती हैं. लोगों की समस्याएं इन्ही समितियों के
माध्यम से सुलझाई जाती हैं हर कम्यून के दो सह-अध्यक्ष
मिलकर जिला परिषद का
निर्माण करते हैं और जिला परिषद फिर से दो सह- अध्यक्षों का चुनाव करती है. हर जिला परिषद से चुने गए
सह-अध्यक्ष नगर परिषद का
निर्माण करते हैं. नगर परिषद
प्रत्यक्ष चुनाव के माध्यम से पूरे शहर से और सदस्यों का
चुनाव करती है आखिर में नगर परिषद से चुने हुए प्रतिनिधि कैंटॉन परिषद का
निर्माण करते हैं. इसकी तुलना
हमारी संसद से की जा सकती है लेकिन इस प्रक्रिया के हर स्तर पर कम्यून के सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण
होती है और सामाजिक-
राजनीतिक- आर्थिक मुद्दे कम्यून से शुरू होकर कैंटॉन तक पहुंचते हैं इस मॉडल की
खासबात है कि यहां सभी लोगों को अपना धर्म मानने की आजादी तो है लेकिन राजनीति में इसका कोई हस्तक्षेप नहीं है. रोजावा की
शासन व्यवस्था पूरी तरह से
धर्मनिरपेक्ष है. रोजावा पूंजीवादी आर्थिक मॉडल को खारिज करता है. ओकलान पूंजीवादी अर्थव्यवस्था के
विरोधी हैं और रोजावा के आर्थिक तंत्र पर यह विचार पूरी तरह लागू है. यहां सहकारिता के आधार पर उत्पादन क्षेत्र का विकास किया जा रहा है और लोगों को इसबारे में जागरूक किया जा रहा है.
 
==सन्दर्भ==