"अल्पना मिश्र": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
[[File:अल्पना मिश्रा.jpg|अल्पना मिश्रा]]
हिन्दी कथा साहित्य में अल्पना मिश्र जी प्रमुख हस्ताक्षर के रूप में हैं। उनके कहानी संग्रह : 'भीतर का वक्त', 'छावनी में बेघर','कब्र भी कैद औ' जंजीरे साथ ही उपन्यास :'अन्हियारे तलछट में चमका' पाठकों के बीच में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना चुके हैं। वह हिंदी की महान लेखकों में से एक है और उन्होंने हिन्दी के कला क्षत्र को और खूबसूरत बनाने में अपना अच्छा योगदान दिया हैं।
आधुनिक हिन्दी काल की जानी मानी लेखक अल्पना मिश्र जी पंडित हज़ारी प्रसाद द्विवेदी के परिवार से आती हैं। उन्होंने अपने लेखन की शुरुआती प्रेरणा द्विवेदी जी से ही ली और कई पुरस्कारों से भी सम्मानित की गई। पति कर्नल अमिताभ का सेना में होने के बावजूद भी उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया था। इस तरह पति, बच्चों और माता पिता, सब के साथ मिल जुल कर वह अपनी गाड़ी ठीक से चलाने में कामयाब हुई।