"यॉक स्कीइंग": अवतरणों में अंतर

याक स्कीईंग एक ऐसी खेल है जो भारत के पर्वतीय स्थल- मनाली में खेला जाता है |
i have written this according to all the knowledge about Manali by internet, and asking others about this game.
(कोई अंतर नहीं)

08:13, 18 फ़रवरी 2017 का अवतरण

यह भारत में हिमाचल प्रदेश के एक बेहद खुबसूरत शहर मनाली का एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है। मनाली एक पहाड़ी क्षेत्र (hill station) है। यहाँ का मौसम बहुत ही अच्छा होता है गर्मी के दिनों में यह स्थान पर्यटकों से भरा होता है।

       इस खेल में एक रस्सी का एक सिरा याक से दूसरा सिरा किसी व्यक्ति से बंधा होता और रस्सी पहाड़ी के चोटी से होकर गुजरती है। याक को लुभाकर दौड़ाया जाता है जिससे व्यक्ति रस्सी के सहारे छोटी की और तेजी से बढ़ता है। इसके आलावा यहाँ और भी कई खेल का मजा लिया जा सकता है जैसे- राफ्टिंग, हाईकिंग इत्यादि।