"आयकर": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: 2017 स्रोत संपादन
No edit summary
टैग: 2017 स्रोत संपादन
पंक्ति 1:
'''आयकर''' (इनकम टैक्स) वह [[कर]] है जो सरकार लोगों की आय पर आय में से लेती है। आयकर एक कर कि सरकारों को अपने क्षेत्राधिकार के भीतर सभी संस्थाओं द्वारा उत्पन्न वित्तीय आय पर लागू होता है। कानून के अनुसार, व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए तय है कि वे किसी भी करों देने या एक कर वापसी के लिए पात्र हैं हर साल एक आय कर रिटर्न फाइल करना होता है।आयकर धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जिसे सरकार अपनी गतिविधियों निधि और जनता की सेवा करने के लिए उपयोग करता है।
 
== भारत ==
 
यह प्रायः एक खास सीमा से अधिक आय वालों द्वारा अदा किया जाता है। उदाहरण के लिये भारत के बजट 2014-2015 के प्रावधान के अनुसार दो लाख रुपए से अधिक आय वाले व्यक्ति आयकर दाताओं की श्रेणी में आएँगें। तथा उन्हें आयकर अदा करना होगा। महिलाओं के लिए यह सीमा दो लाख पचास हजार रुपए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन लाख रुपए रखी गई है। कभी कभी एक खास रकम से ऊपर के आय वालों को अतिरिक्त कर भी देना होता है। मसलन २००९- २०१० के बजट में दस लाख रुपये सालाना से ज़्यादा आय वालों को २ प्रतिशत अतिरिक्त कर देना पड़ा था। २०१०-११ के बजट में अतिरिक्त कर समाप्त कर दिया गया। आयकर में निजी कमाई और कंपनियों की आमदनी दोनों शामिल हैं।
"https://hi.wikipedia.org/wiki/आयकर" से प्राप्त