"अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय": अवतरणों में अंतर

छो 2405:205:2109:2117:5001:38DC:A3D4:944F (Talk) के संपादनों को हटाकर Sanjeev bot...
पंक्ति 53:
 
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक शाखा में 250 से अधिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। अपने समय के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खानने आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता को महसूस किया और 1875 में एक स्कूल शुरू किया, जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज और अंततः 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना। कई विभागों और स्थापित संस्थानों के साथ यह प्रमुख केन्द्रीय विश्वविद्यालय दुनिया के सभी कोनों से, विशेष रूप से अफ्रीका, पश्चिमी एशिया और दक्षिणी पूर्व एशिया के छात्रों को आकर्षित करता है। कुछ पाठ्यक्रमों में सार्क और राष्ट्रमंडल देशों के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित हैं। विश्वविद्यालय सभी जाति, पंथ, धर्म या लिंग के छात्रों के लिए खुला है। अलीगढ़ दिल्ली के दक्षिण पूर्वी में 130 किमी दूरी पर दिल्ली-कोलकाता रेलवे और ग्रांड ट्रंक रूट की स्थित है।
 
==विश्वविद्यालय के पुरुस्कार प्राप्त व्यक्ति==
'''भारातरत्न'''
* डॉ. जाकिर हुसैन (1963)
* खान अब्दुल गफ्फार खान (1983)
 
'''पद्मविभूषण'''
* डॉ. जाकिर हुसैन (1954)
* हाफिज मुहम्मद इब्राहिम (1967)
* सैयद बसीर हुसैन जैदी (1976)
* प्रो. आवेद सिद्दीकी (2006)
* प्रो. राजा राव (2007)
* प्रो. एआर किदवई (2010)
 
'''पद्मभूषण'''
* शेख मोहम्मद अब्दुल्लाह (1964)
* प्रो. सैयद जुहूर कासिम (1982)
* प्रो. आले अहमद सुरुर (1985)
* नसीरुद्दीन शाह (2003)
* प्रो. इरफान हबीब (2005)
* कुर्रातुल एन हैदर (2005)
* जावेद अख्तर (2007)
* डॉ. अशोक सेठ (2014)
 
'''पद्मश्री'''
* विश्वविद्यालय के 53 महानुभावो को।
 
'''ज्ञानपीठ'''
* कुर्रतुलऐन हैदर (1989)
* अली सरदार जाफरी (1997)
* प्रो. शहरयार (2008)
====भारतीय न्याय क्षेत्र में विश्वविद्यालय का योगदान====
'''सुप्रीम कोर्ट के जज'''
* जस्टिस बहारुल इस्लाम
* जस्टिस सैयद मुर्तजा फजल अली
* जस्टिस एस. सगहीर अहमद
* जस्टिस आरपी सेठी
 
'''हाईकोर्ट के जज'''
* एएमयू से हाईकोर्ट 47 जज
 
== विश्वविद्यालय के प्रमुख व्यक्तित्व ==