"हिन्दी कम्प्यूटिंग का इतिहास": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 81:
* '''फरवरी २०१३''': गूगल ने ऍण्ड्रॉइड के लिये Google Hindi Input नामक ट्राँसलिट्रेशन आधारित हिन्दी कीबोर्ड ऍप जारी की।<ref>[https://india.googleblog.com/2013/03/google-hindi-input-on-android.html Google Hindi Input on Android]</ref> अकारादि क्रम का कीबोर्ड एवं ट्राँसलिट्रेशन सुविधा शामिल। इस ऍप का नाम २०१६ में बदलकर Google Indic Keyboard कर दिया गया।
:* मार्च २०१३: गूगल ने फीचर फोनों में जीमेल में हिन्दी तथा अन्य भारतीय भाषायें उपलब्ध करवायी।
:* मार्च २०१३: लोकप्रिय ऍण्ड्रॉइड कीबोर्ड ऍप्लिकेशन स्वाइप (Swype) में पूर्ण हिन्दी समर्थन आया।
:* जुलाई २०१३: ऍण्ड्रॉइड ४.३ (जैली बीन) में हिन्दी भाषा के लिये सिस्टम वाइड सपोर्ट आया।
:* अक्तूबर २०१३: जीमेल तथा गूगल ड्राइव में हिन्दी हैंडराइटिंग सपोर्ट आया।<ref>[http://www.medianama.com/2013/10/223-gmail-google-drive-hindi-handwriting/ Gmail & Google Drive Gets Hindi Handwriting Support]</ref>