"नैमिषारण्य": अवतरणों में अंतर

ऑटोमेटिक वर्तनी सु, replaced: →
Removed someone's address
पंक्ति 36:
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
 
दिव्य तीर्थ नैमिषारण्य
 
………. डॉ॰ शंकर सिंह
अपर महाप्रबंधक
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लि., ऊर्जा निधि, 1 बाराखंबा लेन
कनाट प्लेस, नई दिल्ली – 110001
 
'नैमिष' की व्युत्पत्ति 'निमिष' शब्द से बताई जाती है, क्योंकि गौरमुख ने एक निमिष में असुरों की सेना का संहार किया था। एक अन्य अनुश्रुति के अनुसार इस स्थान पर अधिक मात्रा में पाए जानेवाले फल निमिष के कारण इसका नाम नैमिष पड़ा। व्युत्पत्ति के विषय में तीसरा मत है कि असुरों के दलन के अवसर पर विष्णु के चक्र की निमि नैमिष में गिरी थी (मत्स्य. २२/१२/१४, वायु. १/१५, ब्रह्मांङ १/२/८)। किंतु दूसरे आख्यान के अनुसार जब देवताओं का दल महादेव के नेतृत्व में ब्रह्मा के पस असुरों के आतंक से पीड़ित होकर पहुँचा, तो ब्रह्मा ने अपना चक्र छोड़ा और उन्हें वह स्थान तपस्या के लिए निर्देशित किया जहाँ चक्र गिरे। नैमिष में चक्र गिरा अत: वह स्थल आज भी चक्रतीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है। चक्रतीर्थ षट्कोणीय है। व्यास १२० फुट है। पवित्र जल नीचे के सोंतों से आता है और एक नाले के द्वारा बाहर की ओर बहता रहता है, जिसे 'गोदावरी नाला' कहते हैं।