"शब्दशक्ति": अवतरणों में अंतर

47.247.8.216 (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 3455125 को पूर्ववत किया। ब्लॉग की कड़ी न डालें
No edit summary
पंक्ति 1:
'''शब्दवृत्ति''' या '''शब्दशक्ति''' (अथवा '''शब्द शक्ति''' अथवा '''शब्द-शक्ति''') अर्थात शब्दों की शक्ति। हिन्दी व्याकरण में किसी वाक्य के भाव को समझने के लिए प्रयुक्त अर्थ को शब्द शक्ति कहा जाता है। कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनका अर्थ सभी लोगों के लिए समान होते हैं लेकिन कुछ वाक्य ऐसे होते हैं जिनका अर्थ प्रत्येक व्यक्ति अपनी परिस्थितियों के अनुसार लेता है। इसी आधार पर उस वाक्य में प्रयुक्त शब्दों के प्रकार, शक्ति और व्यापकता के आधार पर उसे विभिन्न प्रकार से विभक्त किया जाता है।
== परिभाषा==
शब्द का अर्थ बोध कराने वाली शक्ति ही शब्दशक्ति कहलाती है। यह शब्द, ''शब्द'' और ''शक्ति'' के समन्वय से बना है अर्थात शब्दशक्ति का समास विग्रह करने पर इसका तात्पर्य शब्द की शक्ति बताने से होता है।