"वार्ता:जोगिंदर नगर": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: हिमाचल प्रदेश के ज़िला मंडी की एक तहसील, मंडी के अंतिम राजा जोगिन…
(कोई अंतर नहीं)

23:51, 30 अप्रैल 2009 का अवतरण

हिमाचल प्रदेश के ज़िला मंडी की एक तहसील, मंडी के अंतिम राजा जोगिन्दर सेन के नाम पर बसा कस्बा। राजा जोगिन्दर सेन मंडी रियासत के राजा भवानी सिंह और उनकी पत्नी खैरागढ़ी (उत्तर प्रदेश के खैरागढ़ की राजकुमारी थीं जिनने क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लिया। इस कारण उन्हें देश निकाला भी दिया गया था) के दत्तक पुत्र थे। सुक्रहाट्टी नाम के कस्बे के पास उन्होंने एक हाइड्रो इलैक्ट्रिक पॉवर स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई। बाद में इसी जगह को जोगिन्दर नगर के नाम से जाना जाने लगा। जोगिन्दर नगर में देश का पहला हाइड्रो इलैक्ट्रिक पॉवर स्टेशन बनाया गया जिसके निर्माण में कर्नल बैट्टी (एक अंग्रेज) का योगदान रहा। इसके लिए बरोट से ऊहल नदी के पानी को सुरंग से निकालकर शानन में पॉवर हाउस बनाया। उसी पानी को आगे बस्सी ले जाया गया जहां पर दूसरा पॉवर हाउस बनाया गया। इसी क्रम में एक नया पॉपर हाउस बन रहा है जो चुल्ला में बनेगा। जोगिन्दर में इसी पॉवर हाउस की वजह से विकास हुआ। यही वजह है कि यहां रेलवे लाइन है। रेवले लाइन से ही यहां तक सामान लाया गया।

पृष्ठ "जोगिंदर नगर" पर वापस जाएँ।