"एंड्रॉइड (प्रचालन तंत्र)": अवतरणों में अंतर

→‎top: सन्दर्भ सुधार
छो वर्तनी संबंधी सुधार
पंक्ति 35:
}}
 
'''एन्ड्रॉयड''' [[गूगल]] द्वारा विकसित एक [[मुक्त स्रोत]] (''ओपन सोर्स'') [[मोबाइल प्रचालन तन्त्र]] है जो [[लिनक्स]] पर आधारित है। एन्ड्रॉयड का विकास मुख्य रूप से [[स्पर्श पटल]] (''टच [[स्क्रीन]]'') मोबाइल के लिये किया गया था जिसे प्रायः [[स्मार्टफोन]] भी कहा जाता है, किन्तु इसका प्रयोग टेबलेट [[कंप्यूटर]] में भी किया जाता है और अब कार, टीवी, कलाई घड़ियों, [[नेटबुक|नोटबुक]], गेमिंग कन्सोल, [[डिजिटल कैमरा]], आदि में भी एन्ड्रॉयड (''ओएस'') का उपयोग हो रहा है। इस प्रचालन तन्त्र में सब कुछ स्पर्श आधारित है जैसे ''वर्चुअल की–बोर्ड, स्वाइपिंग, टैपिंग, पिंचिंग'' इत्यादि जो दनिकदैनिक प्रयोग की भंगिमाओं से काफ़ी मिलते जुलते हैं। इसमें में मोबाइल गेम, कैमरा आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोग होने वाला प्रचालन तन्त्र बन गया है। एन्ड्रॉयड तन्त्र के [[सोर्स कोड]] को गूगल ने मुक्त स्रोत लाइसेन्स के अन्तर्गत रिलीज़ किया था किन्तु अधिकांश एन्ड्रॉयड आधारित युक्तियाँ(डिवाइसेज़) निःशुल्क, मुक्त एवं स्वामित्व सॉफ़्टवेयर सामग्री के संयोजन में आती हैं।
 
== विवरण ==