"रकुल प्रीत सिंह": अवतरणों में अंतर

निजी जीवन + सफर
→‎सफर: सफलता
पंक्ति 19:
 
==सफर==
===शुरुआत (2009–2014)===
इनके अभिनय के क्षेत्र में सफर की शुरुआत 2009 में ''गिल्ली'' नामक कन्नड फिल्म से हुई थी। इस फिल्म की कहानी सेल्वाराघवन की फिल्म ''7जी रैनबो कॉलोनी'' पर आधारित थी।
 
इसके कई वर्षों के बाद जब 2011 में इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली तो इन्हें उसके बाद तेलुगू फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। इन्हें सिद्धार्थ राजकुमार के साथ ''केरतम'' फिल्म में काम करने का मौका मिला था और इसी के साथ यह इनकी पहली तेलुगू फिल्म बनी, हालांकि इन्हें इस फिल्म में बहुत कम दिखाया गया। इस फिल्म को तमिल में भी बनाया गया, जिसमें निर्देशक के अलावा सभी लोग वही थे, लेकिन फिल्म अभी तक प्रदर्शित नहीं हो पाई है। इन्हें 2012 के तमिल फिल्म में ''ठदाईयारा थाक्का'' में सहायक किरदार निभाने का मौका मिला। 2013 में इन्हें तमिल फिल्म ''पुथगम'' और तेलुगू फिल्म ''वेंकटद्री एक्सप्रेस'' में लिया गया और दोनों ही फिल्में कमाई करने में सफल रहीं। इसी के साथ इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 61वाँ फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।
 
===सफलता (2015–वर्तमान)===
इन्हें आधे दर्जन से अधिक फिल्मों में मुख्य किरदार के रूप में चुना गया था, जिसमें चार बड़ी तेलुगू फिल्में भी शामिल है। इन फिल्मों में सुरेंदर की किक 2 में रवि तेजा के साथ, श्रीनु की फिल्म ब्रूस ली में राम चरण के साथ, सुकुमार की फिल्म ''नन्न्कु प्रेमथो'' में जूनियर एनटीआर के साथ और बोयापति की ''सर्राइनोडु'' में अल्लु अर्जुन के साथ काम करने का मौका मिला। इनकी रमेश सिप्पी की हिन्दी फिल्म "शिमला मिर्ची" भी जल्द प्रदर्शित होने वाली है।
 
==सन्दर्भ==