"बदलापुर (फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
→‎कहानी: ऑटोमेटिक वर्तनी सु
पंक्ति 23:
 
==कहानी==
राघव ([[वरुण धवन]]) की पत्नी मीषा ([[यामी गौतम]]) और बच्चे की संयोगवश हुई एक डकैती में मारे जाते हैहैं, राघव बदले की भावना में उन सभी हत्या के मुख्य जिम्मेदार से बदला लेना चाहता है। पुलिस एक अपराधी लयक ([[नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी]]) को उसी समय पकड़ लेती है और दूसरा अपराधी हरमन ([[विनय पाठक]]) वहाँ से भाग जाता है। उन दोनों को मारने वाला पहला अपराधी अपने आप को निर्दोष कहता है और हत्या का दोष दूसरे डकेत पर लगा देता है। न्यायालय से उसे 20 वर्षो की सजा मिलती है। पर वह बीमारी का बहाना बनाकर 15 वर्ष में ही बाहर आ जाता है। इसके पश्चात राघव उस डकेत के दूसरे दोस्त का पता निकालता है और वह हरमन और कोको ([[राधिका आप्टे]]) से मिलता है। बाद में वह उन दोनों को अपने पत्नी और बच्चे का दोषी मानकर उन्हें मार देता है और अंत में लयक अपना दोष मान लेता है। इसके पश्चात उसे सजा मिल जाती है और कहानी समाप्त हो जाती है।
 
== कलाकार ==