"हिन्दी कम्प्यूटिंग का इतिहास": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 97:
:* जुलाई २०१४: गूगल मैप्स हिन्दी में देखने की सुविधा आरम्भ हुई।
:* अगस्त-सितम्बर २०१४: बोलकर हिन्दी टाइप करने की सुविधा।
:* सितम्बर २०१४: ऍपल के आइओऍस ८ में सिस्टमवाइड हिन्दी इंटरफेस आया।<ref>[http://gadgets.ndtv.com/apps/features/25-hidden-ios-8-features-you-probably-didnt-spot-599966 25 Hidden iOS 8 Features You Probably Didn't Spot]</ref> इससे पहले केवल तिथि तथा समय आदि का प्रारूप देवनागरी में रखे जा सकते थे।
:* नवम्बर २०१४: गूगल ने iOS की Google Maps ऍप में हिन्दी में वॉयस-सर्च सुविधा प्रदान की।
:* नवम्बर २०१४: गूगल द्वारा हिन्दी वॉयस-सर्च (बोलकर खोजने की सुविधा) आरम्भ।