"ऊर्जा संरक्षण": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
{{हरित ऊर्जा}}
किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या [[प्रकरम]] का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम [[ऊर्जा]] लगे, इसे ही '''ऊर्जा संरक्षण''' करना कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन जाना आना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले [[ईंधन]] की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।
 
== घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय ==
[[Image:Assorted LED Lamps.jpg|right|thumb|300px|कुछ एलईडी लाईट]]
 
* जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें।
* ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें।
* हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें।
* अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो।
* ऊर्जा बचाने के लिए [[एलईडी बल्ब]] का प्रयोग करें।
 
'''सीएफएल क्यों?'''
पंक्ति 52:
* वासिंग मशीन में सलाना खपत का २० प्रतिशत भाग खर्च आता है इसमे धुलाई के लिए गरम पानी का तापमान नियंत्रित कर विद्युत ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
* घरो के वातानुकूलन हेतु प्रयुक्त ए.सी.को सीधे धूप में न रखकर अथवा उसके लिए एक शेड बनाकर ६ प्रतिशत तक विद्युत ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
 
;ऊर्जा संरक्षण कुछ उपाय .
* घरो में पानी की टंकियो में पानी पहुँचाने के लिए टाइमर का उपयोग करके पानी के व्यर्थ व्यय को रोककर विद्युत ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
* साधारण १०० वाट के बल्ब के स्थान पर कम्पेक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (सी.एल.एफ) का प्रयोग कर ७५ से ८० प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत की जा सकती है साथ ही साधारण बल्ब की तुलना में लगभग आठ गुना चलते है। जिन प्रकाश बत्तियों का सर्वाधिक उपयोग किया जाता है उनके स्थान पर प्राथमिकता के आधार पर सी.एल.एफ लैंप का प्रयोग करना चाहिए.
Line 62 ⟶ 63:
* कमरे की दीवार की भीतरी सतह पर हलके रंगों का प्रयोग करे ऐसा करने से कम वाट के प्रकाश उपकरणों से कमरे को उपयुक्त रूप से प्रकाशमान किया जा सकता है।
* कमरे के लिए हल्के रंग के पर्दों का प्रयोग करें।
* खाना बनाने हेतु बिजली के स्थान पर [[सोलर कुकर]] व पानी गर्म करने हेतु गीजर के स्थान पर सोलर वाटर हीटर का उपयोग कर हम बहुमूल्य विद्युत ऊर्जा का संरक्षण कर राष्ट्रहित में भागीदार बन सकते है। यदि गीजर का उपयोग करे तो इसे न्यूनतम समय तक उपयोग में लायें इसके लिए थर्मोस्टेट एवं टाइमर के तापमान की सेटिंग का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.चाहिए।
 
==इन्हें भी देखें==
*[[ऊर्जा संरक्षण का नियम]]
*[[धुँआरहित चूल्हा]]
*[[एलईडी बल्बलैम्प]]
 
== बाहरी कड़ियाँ==