"नादौती": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 828:
 
जिसके बाद समस्त गांव वालों ने मिलकर संवत 1735 में जगदीशजी के मंदिर की स्थापना की गयी 
 
ब्लॉक नादौती में जल संसाधन विभाग का एक मात्र बांध फतेहसागर है जो ग्राम तेसगांव में स्थित है तथा पंचायत समिति मुख्यालय के पूर्व में स्थित है इसके उत्तरी अक्षांश व दक्षिणी अक्षांश क्रमशः 26.47 डिग्री एवं 76.46 डिग्री है।
 
बांध की लम्बाई 3292 मीटर है जो मिट्टी का बना हुआ है तथा वेस्ट वीयर की लम्बाई उत्तरी दिशा में 600 मीटर है। जलग्रहण क्षेत्र 31 वर्गमील है। बांध की भराव क्षमता 128 एमसीएफटी है। इसका सिंचित क्षेत्र 521 हैक्टेयर है। उक्त बांध से तीन ग्राम तेसगांव, बड़ागांव तथा बीलई के 705 परिवार और 9026 आबादी लाभांवित होती है।
[[श्रेणी:करौली जिला]]