"कानपुर नगर जिला": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 53:
 
== सन्दर्भ ==
कानपुर अपने मंडल में आने वाले अन्य जिलो से आर्थिक द्रष्टि से काफी मजबूत माना जाता है। परन्तु इसके बावजूद भी यहाँ विकास कुछ खास देखने को नही मिलता ।अधिकतर जगहों पर बहुत गन्दगी है , ग्रैंड ट्रक रोड यहाँ से होकर ही गुजरती है जो सबसे अधिक यातायात वहांवहन करती है ।
 
शैक्षिक द्रष्टि से देखा जाए तो यहाँ इंटर कोलेजकॉलेज तो भरपूर मात्रा में है , जो अच्छे भी है। विज्ञान ,वाणिज्य व कला संकाय के उत्क्रिस्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी है । आई आई टी भी के भी अलावा अन्य अच्छे सरकारी तकनिकीतकनीकी विद्यालयों की बीभी कमी नही है ।
 
हैलट यहाँ का बहुत अच्छा अस्पताल है इसका सबूत इससे मिला है की यहाँ भिखारी से लेकर चार्टर एकाऊंटेंट तक दवा लेने आते है , '''ऐसा कहा जाता है की इस अस्पताल में मरे हुए व्यक्ति को जिन्दा कर दिया जाता है ।''' फिलहाल इसका सञ्चालन केंद्र सरकार कर रही है ।{{टिप्पणीसूची}}
 
== बाहरी कड़ियाँ==