"लालकृष्ण आडवाणी": अवतरणों में अंतर

छो 180.151.3.98 (Talk) के संपादनों को हटाकर आर्यावर्त के आखिरी अवतरण को...
छोटा सा सुधार किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
पंक्ति 1:
 
[[File:LKAdvani1.jpg|thumb|right|लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के वरिष्ठतम नेता]]
'''लालकृष्ण आडवाणी''', (जन्म: 8 नवम्बर 1927) [[भारतीय जनता पार्टी]] के वरिष्ठ नेता हैं। भारतीयये भारत की आज़ादी के विपरीत थे इन्होंने कई बार हिन्दुस्तान की आज़ादी का विरोध किया । आप को बता दूँ कि इन्होंने संघ से जुड़कर अपना जीवन वयतीत किया और संघ के लोग हिन्दुस्तान की आजादी के समय तिरंगा जलाया करते थे । संघ को भारत की आज़ादी के बाद बैन कर दिया गया था साथ ही संघ को देश द्रोही संस्था के रूप मैं पूरे भारत मैं बैन कर दिया गया था ।भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में उनका योगदान सर्वोपरि कहा जा सकता है। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। जनवरी २००८ में [[राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन]] (एन डी ए) ने [[लोकसभा]] चुनावों को आडवाणी के नेतृत्व में लड़ने तथा जीत होने पर उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की घोषणा की थी।
 
भारतीय जनता पार्टी के जिन नामों को पूरी पार्टी को खड़ा करने और उसे राष्ट्रीय स्तर तक लाने का श्रेय जाता है उसमें सबसे आगे की पंक्ति का नाम है लालकृष्ण आडवाणी। लालकृष्ण आडवाणी कभी पार्टी के कर्णधार कहे गए, कभी '''लौह पुरुष''' और कभी पार्टी का असली चेहरा। कुल मिलाकर पार्टी के आजतक के इतिहास का अहम अध्याय हैं लालकृष्ण आडवाणी।