"काशीनाथ सिंह": अवतरणों में अंतर

→‎जीवन परिचय: सामग्री जोड़ी गई
→‎जीवन परिचय: सामग्री जोड़ी गई
पंक्ति 8:
'''काशीनाथ सिंह''' (सन १९३७ को जीयनपुर नामक छोटे से गाँव में जन्मे) हिन्दी के जानेमाने विद्वान्, कथाकार और उपन्यासकार हैं। काशीनाथ सिंह ने लंबे समय तक [[काशी हिंदू विश्वविद्यालय]] में हिंदी साहित्य के प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य किया। सन् 2011 में उन्हें ''रेहन पर रघ्घू'' (उपन्यास) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में साहित्य के सर्वोच्च सम्मान ''भारत भारती'' से भी सम्मानित किया जा चुका है।
==जीवन परिचय==
काशीनाथ सिंह का जन्म वाराणसी (अब चंदौली) के जीयनपुर गांव में सन् 1937 में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा उनके पैत्रिक गांव जीयनपुर में ही हुई। उच्च शिक्षा के लिए काशीनाथ सिंह बनारस चले आए जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक, परास्नातक और पी.एचडी की उपाधियां प्राप्त कीं। काशी हिंदू विश्वविद्यालयमें ही उन्होंने अध्यापन कार्य शुरू किया जहां वो हिंदी साहित्य के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए। हिंकी के सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ नामवर सिंह काशीनाथ के बड़े भाई हैं।
 
==साहित्य सृजन==