"गोलमेज सम्मेलन (भारत)": अवतरणों में अंतर

छो 103.231.6.84 (Talk) के संपादनों को हटाकर हिंदुस्थान वासी के आख...
छोटा सा सुधार किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
पंक्ति 5:
[[चित्र:Gandhi Round Table.jpg|300px|right|thumb|पहला गोल मेज सम्मेलन नवम्बर 1930 में आयोजित किया गया जिसमें देश के प्रमुख नेता शामिल नहीं हुए]]
 
[[नमक यात्रा]] के कारण ही अंग्रेजों को यह अहसास हुआ था कि अब उनका राज बहुत दिन नहीं टिक सकेगा और उन्हें भारतीयों को भी सत्ता में हिस्सा देना पड़ेगा। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ब्रिटिश सरकार ने लंदन में गोल मेज सम्मेलनों का आयोजन शुरू किया। अंग्रेज़ सरकार द्वारा भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा के लिए १९३०1930-३२32 के बीच सम्मेलनों की एक श्रृंखला के तहत तीन '''गोलमेज सम्मेलन''' आयोजित किये गए थे। ये सम्मलेन मई १९३०1930 में [[साइमन कमीशन|साइमन आयोग]] द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट के आधार पर संचालित किये गए थे। भारत में [[स्वराज|स्वराज,]] या स्व-शासन की मांग तेजी से बढ़ रही थी। १९३०1930 के दशक तक, कई ब्रिटिश राजनेताओं का मानना था कि भारत में अब स्व-शासन लागू होना चाहिए। हालांकि, भारतीय और ब्रिटिश राजनीतिक दलों के बीच काफी वैचारिक मतभेद थे, जिनका समाधान सम्मलेनों से नही हो सका।
 
== प्रथम गोलमेज सम्मेलन (नवंबर १९३० - जनवरी १९३१) ==