"फ्लैश मेमोरी": अवतरणों में अंतर

No edit summary
{{में विलय}} जोड़े (TW)
पंक्ति 1:
{{में विलय|स्फुर स्मृति|date=अगस्त 2017}}
[[चित्र:USB flash drive.JPG|thumb|right| यूएसबी (USB) से जुड़ने के योग्य एक फ्लैश ड्राइव ; बाँयें तरफ फ्लैश मेमोरी की एक 'चिप' का दृष्य; दाँयें तरफ एक माइक्रोकन्ट्रोलर]]
'''फ्लैश मेमोरी''' (Flash memory / चपला स्मृति) [[कम्प्यूटर]] एवं अन्य डिजिटल [[निकाय|निकायों]] में प्रयुक्त होने वाली एक प्रकार की [[कंप्यूटर स्मृति]] है जो विद्युत शक्ति के न रहने पर भी बनी रहती है (अर्थात, नॉन्-वोलेटाइल मेमोरी)। आजकल यह मेमोरी बहुतायत में प्रयोग की जा रही है; जैसे- कंप्यूटर में प्रयुक्त फ्लैश ड्राइव (या पेन् ड्राइव), [[डिजिटल कैमरा|डिजिटल कैमरों]] एवं डिजिटल उत्पादों में प्रयुक्त मेमोरी कार्ड आदि। वस्तुत: यह एक प्रकार का [[ईईप्रोम]] (EEPROM) ही है किन्तु इसे बड़े-बड़े भागों (ब्लॉक्स) में मिटाया (इरेज) और प्रोग्राम किया जा सकता है जबकि साधारण ईईप्रोम को एक-एक बाइट करके ही मिटाया और प्रोग्राम किया जाता है। इस कारण इस पर नया आंकड़ा लिखने में अपेक्षाकृत कम समय लगता है। इसके अलावा फ्लैश मेमोरी, ईईप्रोम की अपेक्षा सस्ती भी है।