"गुंडप्पा विश्वनाथ": अवतरणों में अंतर

छो HotCat द्वारा श्रेणी:बल्लेबाज हटाई
छो लिंक
पंक्ति 2:
 
==यादगार खेल==
* 1969 में पहले टेस्ट में विश्वनाथ ने शतक लगाया। 1974-75 में [[वेस्ट इंडीज़]] के ख़िलाफ़ मद्रास में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली। उनकी 97 रनों की पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि उन्होंने ये रन [[एंडी रॉबर्ट्स]] जैसे घातक गेंदबाज़ों के सामने स्कोर किए थे।
* [[इंग्लैंड]] के विरुद्ध1972-73 में उन्होंने मुंबई में शतक हो था। फिर लॉर्ड्स में 1979 में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली। मगर इससे भी बढ़कर 1982 में [[मद्रास]] में 222 रनों की पारी खेली थी।
* विश्वनाथ ने कुल 91 टेस्ट मैच खेले और 41.93 की औसत से 6,080 रन बनाए। उन्होंने एक विकेट भी लिया था।