"उत्तराखण्ड": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 231:
* [[जॉलीग्रांट हवाई अड्डा]] ([[देहरादून]]): जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है। यह देहरादून से २५ किमी की दूरी पर पूर्वी दिशा में हिमालय की तलहटियों में बसा हुआ है। बड़े विमानों को उतारने के लिए इसका हाल ही में विस्तार किया गया है। पहले यहाँ केवल छोटे विमान ही उतर सकते थे लेकिन अब [[एयरबस]] ए३२० और [[बोइंग]] ७३७ भी यहाँ उतर सकते हैं।<ref>[http://www.himalaya2000.com/uttarakhand/travel-tips/airports.html उत्तराखण्ड फ़ैक्ट्स] {{अंग्रेज़ी चिह्न}}</ref>
* चकराता वायुसेना तलः चकराता वायुसेना तल चकराता में स्थित है, जो देहरादून जिले का एक छावनी कस्बा है। यह [[टोंस नदी|टोंस]] और [[यमुना नदी|यमुना]] नदियों के मध्य, समुद्र तल से १,६५० से १,९५० मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
* [[पंतनगर विमानक्षेत्र]] ([[पंतनगर]], [[नैनीताल जिला|नैनीताल]])
* पंतनगर हवाई अड्डा (नैनी सैनी, [[पंतनगर]])
* उत्तरकाशी
* गोचर (चमोली)
* अगस्त्यमुनि (हेलिपोर्ट) ([[रुद्रप्रयाग]])
* नैनी सैनी हवाई अड्डा ([[पिथौरागढ़]])
 
=== रेलवे स्टेशन ===