"हवलदार एलुमलाई एम": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
हवलदार एलुमलाई एम भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के मद्रास रेजिमेंट में हवलदार की पद पर थे। हवलदार एलुमलाई एम जो की तमिलनाडु प्रदेश के निवासी थे इन्होने १९ वर्ष भारतीय सेना में अपनी ड्यूटी का निर्वाहण किया। ३ फरवरी २०१६ को सियाचिन की सोनम पोस्ट पर हिमखलन के दौरान वे वीरगति को प्राप हुए। हिमखलन के दौरान हवालदार एलुमलाई एम ने अपनी कंपनी कमांडर को रेडियो सेट पर बर्फ में ३५ फुट नीचे से सबसे पहले सूचना देने वालो में से एक थे। इन्होने मुसीबत से समय सयम कायम रखते हुए स्तिथि पर नियत्रण किया। इनकी अद्भुत साहस सूझ बूझ और समझदारी से बचाव दल ने पहुंच कर बचाव कार्य को पूरा किया।
द्रण्ड कर्त्तव्य निष्ठां ,अकल्पनीय पहल ,कर्मठता और सराहनीय बहादुरी के लिए हवलदार एलुमलाई एम को " सेना मैडल(वीरता) " (मरणोपरांत ) से सम्म्मानित किया गया। मरणोपरांत इनके परिपर में इनकी पत्नी श्रीमती ई जमुना रानी और दो पुत्र कविरासु और श्री प्रियदर्शन हैं।
 
'''आधार'''
<ref>https://hi.wikipedia.org/s/bvkg</ref>