"पृथ्वी का वायुमण्डल": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 66:
 
== वायुमंडलीय दबाव ==
{{मुख्य|वायुदाब}}
[[चित्र:Atmosphere model.png|right|thumb|300px|उंचाई के साथ वायुमण्डल के घनत्व तथा तापमान का परिवर्तन]]
{{मुख्य|वायुदाब}}
वायुमंडलीय दबाव अथवा [[वायुदाब]] किसी स्थान के इकाई क्षेत्रफल पर वायुमंडल के स्तंभ का भार होता है। किसी भी समतल पर वायुमंडल दबाव उसके ऊपर की वायु का भार होता है। यह दबाव भूपृष्ठ के निकट ऊँचाई के साथ शीघ्रता से, तथा वायुमंडल में अधिक ऊंचाई पर धीरे धीरे, घटता है। परंतु किसी भी स्थान पर वायु की ऊँचाई के सापेक्ष स्थिर नहीं रहता है। [[मौसम]] और [[ऋतु|ऋतुओं]] के परिवर्तन के साथ इसमें अंतर होते रहते हैं।
 
वायुमंडलीय दबाव विभिन्न [[वायुदाबमापी|वायुदाबमापियों]] (बैरोमीटरों) द्वारा नापा जाता है। [[सागर तल]] पर वायुमंडलीय दबाव ७६०(760) मिमि पारास्तम्भ के दाब के बराबर होता है। इनका अर्थ एक ही है। इसके आधार पर [[मानचित्र]] पर इसे [[समदाब रेखा|समदाब रेखाओं]] द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इन्हीं पर वायु-भार-पेटियाँ, हवाओं की दिशा, वेग, दिशा परिवर्तन आदि निर्भर करते हैं।
 
==वायुमण्डल की परतें ==