"मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 36:
==छात्रावास==
इस संस्थान में नौ बालक छात्रावास और एक बालिका छात्रावास है।<ref>{{cite web |url=http://www.manit.ac.in/|title=मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, भोपाल|accessmonthday=[[४ मई]]|accessyear=[[२००९]]|format=|publisher=संस्थान का आधिकारिक जालस्थल|language=}}</ref>
===== कल्पना चावला भवन =====
 
यह छात्रावास संस्थान के बी.टेक/बी.आर्क के सम्पूर्ण वर्ष के छात्राओं के लिए है। इसे '''छात्रावास क्रमांक ७''' से भी पहचाना जाता है।
===डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम भवन===
इस छात्रावास को छात्रवास क्रमांक १० भी कहते हैं। इसका आरम्भ २०१६ में किया गया था। इस छात्रवास में कुल ४ खण्ड क (A), ख (B) , ग (C) तथा घ (D) हैं। इस नवनिर्मित विशाल छात्रवास के दो खण्डों सी तथा डी में इस समय संस्थान के बी टेक प्रथम वर्ष के लगभग ८०० छात्र रहते हैं। साथ ही अप्रवासी भारतीय (N.R.I) छात्रों के लिए खण्ड-डी के भूतल के कक्ष क्रमांक १०००१ से १०००८ में विशेष दर्जे के साथ जग़ह दी गई है।