"थर्मिस्टर": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 19:
===ऋणात्मक ताप गुणांक वाले थर्मिस्टर===
*(१) १० डिग्री केल्विन के आसपास के निम्न ताप के मापन के लिये (प्रतिरोध तापमापी के रूप में)
*(२) पावर सप्लाई आदि में इनरश[[अन्तर्वाह धारा|इनरश करन्ट) को रोकने के लिए (सामान्य ताप पर इनका प्रतिरोध पहले अधिक होता है, अतः धारा कम बहती है। धारा बहने से ये गरम होते हैं और इनका प्रतिरोध क्रमशः कम होकर नगण्य हो जाता है। अर्थात थोड़ी देर बाद ये परिपथ में कोई अवरोध नहीं करते, जैसे परिपथ में हों ही नहीं।)
*(३) वाहनों में ताप मापन के लिये (इंजन शीतलक का ताप, इंजन के तेल का ताप, केबिन के हवा का ताप आदि )
*(४) 3-D प्रिन्टरों के गरम सिरे का ताप मापने के लिये (ताकि उसके ताप को नियत रखा जा सके)
*(५) टोस्टर, कॉफी बनाने की मशीन, रेफ्रिजिरेटर, फ्रीजर, बाल सुखाने का उपकरण आदि के ताप मापने और उसका नियन्त्रण करने के लिए।
 
==इन्हें भी देखें==
*[[तापयुग्म]]
*[[ताप मापन]]
*[[लौह-हाइड्रोजन प्रतिरोध]]
 
[[श्रेणी:तापमापी]]