"एवरेस्ट पर्वत": अवतरणों में अंतर

Restored revision 355556 by MelancholieBot
readd, agf
पंक्ति 1:
[[चित्र:माउंट एवरेस्ट.jpeg|thumb|right|250px|तिब्बत की ओर से माउंट एवरेस्ट का दृश्य।]]
'''माउंट एवरेस्ट''' ([[नेपाली]]:सगरमाथा, [[संस्कृत]]:देवगिरि, [[तिब्बती]]:चोङ्गमालुङ्गमा) दुनिया की सबसे उंची चोटी है जो ८८४८ मीटर ऊंची है । इसकी उंचाई का सर्वप्रथम पता एक भारतीय गणितज्ञ ''राधानाथ सिकदर'' ने १८५२ में लगाया था । उस समय सर जॉर्ज एवरेस्ट उन दिनों [[भारत]] के सर्वेयर जनरल थे जिनके नाम पर इस चोटी का नाम ''माउंट एवरेस्ट'' रख दिया गया, पहले इसे xv के नाम से जाना जाता था । माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई उस समय २९,००२ फ़ुट या ८,८४० मीटर मापी गई । वैज्ञानिक सर्वेक्षणों में कहा जाता है कि इसकी ऊंचाई प्रतिवर्ष २ से.मी. के हिसाब से बढ़ रही है । [[नेपाल]] में इसे स्थानीय लोग ''सागरमाथा'' नाम से जानते हैं
 
सगरमाथा नेपालके उत्तर तिब्बत कि सिमा से जुडि हुइहै इसपर नेपाल का पुर्ण अधिकार है । लेकिन येहा के कमजोर राजनिति के कारण चिन ने इसको अपना बनाने कि कोसिस भि कर रहि है ।बेलायती नागरिक जर्ज माउन्टेन ने ये दुनियाका सब्से उचा भुभाग होने का ऐलान कि थी । तेन्जिन नोर्गे शेर्पा(नेपाल)और एडमण्ड हिलारी(बेलायत)ने सबसे पहेले इसमे आरोहण कर पाइ थि।जो गिनिज बुक अफ् वोर्ल्ड रेकर्ड मे दर्ज है।
==देखें==
*[[हिमालय]]