"प्राजक्ता": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 40:
 
ऐसी चार बोतलें पीने तक सायटिका रोग जड़ से चला जाता है। किसी-किसी को जल्दी फायदा होता है फिर भी पूरी तरह चार बोतल पी लेना अच्छा होता है। इस प्रयोग में एक बात का खयाल रखें कि वसन्त ऋतु में ये पत्ते गुणहीन रहते हैं अतः यह प्रयोग वसन्त ऋतु में लाभ नहीं करता।
 
2- रात्रि में सोने से पूर्व हरसिंगार के 10-12 पत्ते साफ करके कूटकर या पीसकर एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी लगभग आधा बचे तब उतारकर ठण्डा करके छान लें, पत्ते फेंक दें I प्रातःकाल उठते ही खाली पेट और निहार मुंह अर्थात् बिना कुल्ला किये ठंडा ही पी लें I एक घंटे तक कुछ न खायें-पियें I ऐसा तीन माह तक करें I
 
== सन्दर्भ ==