"हरफनमौला (ऑल-राउण्डर)": अवतरणों में अंतर

→‎इन्हें भी देखें: हरफनमौला शब्द के अन्य प्रयोग
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
→‎अवधारणा: ऑटोमेटिक वर्तनी सु
पंक्ति 2:
 
== अवधारणा ==
वैसे किसी खिलाड़ी के लिए ऐसी कोई सटीक योग्यता नहीं है जिसके आधार पर उसे हरफनमौला माना जाए और इस नाम का प्रयोग व्यक्तिपरक हो जाता है। आमतौर पर 'वास्तविक हरफनमौला' उसे कहा जाता है जिसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्षमता ऐसी हो जिससे कि वो उनमें से किसी एक दम पर ही उस दल में जगह बनाने में कामयाब हो जिसके लिए वो खेलते हैं।{{Citation needed|date=November 2008}} 'वास्तविक हरफनमौला' की एक और परिभाषा ये हैहैं कि एक ऐसा खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से (हालांकि जरूरी नहीं है कि एक ही मैच में दोनों का कमाल दिखे), लगातार अपने "दल के लिए मैच जीतने में मदद करे" (यानी, उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन से अपने दल की जीत में भूमिका निभाए)। परिभाषा के मुताबिक एक वास्तविक हरफनमौला टीम के लिए बेहद दुर्लभ और काफी मूल्यवान खिलाड़ी होता है क्योंकि वो प्रभावी तौर पर दो खिलाड़ियों के रूप में काम करता है।
 
कभी-कभी भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है जब एक विशेषज्ञ गेंदबाज बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करता है। उदाहरण के लिए, वेस्ट इंडीज़ के महान तेज गेंदबाज मैल्कॉम मार्शल कई बार अच्छी पारी खेला करते थे, लेकिन ये इतनी बार नहीं होता था कि उन्हें हरफनमौला माना जाए. इसके बजाए उन्हें निम्न क्रम का अच्छा बल्लेबाज कहा जा सकता है। इसी तरह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को उपयोगी बदलाव का गेंदबाज कहा जा सकता है और इसके एक अच्छे उदाहरण [[एलन बौर्डर|एलन बॉर्डर]] हैं जिन्होंने 1989 में एक बार एक टेस्ट मैच में तब 11 विकेट लिए, जब परिस्थितियां उनके बाएं हाथ की फिरकी गेंदबाजी के अनुकूल थीं।<ref>http://www.cricinfo.com/ci/engine/match/63499.html</ref>