"लखीमपुर, उत्तर प्रदेश": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो यह गोल गोकर्णनाथ में स्थित है इसलिए इसे इसी के नाम सर जाना जाता है ।
टैग: यथादृश्य संपादिका मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 51:
 
== पर्यटन स्थल ==
=== गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर ===
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। गोल गोकरन नाथ को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि भगवान शिव ने रावण की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था। रावण ने भगवान शिव से यह प्रार्थना की वह उनके साथ लंका चले और हमेशा के लिए लंका में रहें। भगवान शिव रावण की इस बात से राजी हो गए। लेकिन उनकी यह शर्त थी कि वह लंका को छोड़कर अन्य किसी और स्थान पर नहीं रहेंगे। रावण इस बात के लिए तैयार हो गया और भगवान शिव और रावण ने लंका के लिए अपनी यात्रा आरंभ की थी। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग पर रावण के अगूठे का निशान वर्तमान समय में भी मौजूद है। प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में चेती मेले का आयोजन किया जाता है।