"लव एंड गॉड (1986 फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

Directors name
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 15:
 
== संक्षेप ==
1960 के दशक में निर्माता-निर्देशक के. आसिफ ने अपनी फिल्म ‘मुगले आजम’ की कामयाबी के बाद लैला-मजनू की मोहबब्त पर एक फिल्म ‘लव एंड गॉड’ बनाने का फैसला किया.
 
 
गुरुदत्त थे फिल्म के हीरो
 
ये फिल्म के. आसिफ की पहली कलर फिल्म भी थी. 1960 में इस फिल्म के लिए गुरुदत्त और निमी को साइन किया गया. फिल्म का निर्माण जैसे ही शुरू हुआ कोई ना कोई मुसीबत सामने आती ही रही. 10 अक्टूबर 1964 को अचानक गुरुद्त का निधन हो गया, जिसकी वजह से फिल्म का काम बीच में ही अटक गया. गुरुदत्त के निधन के बाद के. आसिफ ने संजीव कुमार को फिल्म में साइन किया और फिल्म की शूटिंग शुरू की.
 
 
निर्देशक आसिफ की भी हो गई मौत
 
1971 में फिर इस फिल्म पर एक और मुसीबत आई, जब फिल्म के निर्माता-निर्देशक के आसिफ खुद ही दुनिया छोड़कर चले गए. आसिफ के निधन के बाद ये फिल्म करीब-करीब डब्बे में बंद हो गई.
 
 
20 साल बाद फिल्म हुई रिलीज
 
80 के दशक में आशिफ की पत्नी अख्तर आशिफ ने अपने पति के अधूरे ख्वाब को पूरा करने का फैसला किया. काफी कोशिशों के बाद करीब 20 सालों से ज्यादा वक्त के बाद आखिरकार 1986 में ‘लव एंड गॉड’ को रिलीज किया गया.
 
 
हीरो और हीरोईन की बनी आखिरी फिल्म
 
 
ये फिल्म नौशाद और रफी की आखिरी फिल्म थी, फिल्म की हिरोइन विमी की भी ये आखिरी फिल्म थी और खास बात ये है कि इस फिल्म के हीरो संजीव कुमार भी इस फिल्म को नहीं देख पाए. रिलीज से पहले ही संजीव कुमार भी इस दुनिया में नहीं रहे..
 
== चरित्र ==
== मुख्य कलाकार ==