"राजाजी राष्ट्रीय उद्यान": अवतरणों में अंतर

→‎स्थिति: जब मैं वहाँ भ्रमण करने गया तो मुझे एक पेड़ वहाँ ऐसा दिखा जिस से बहुत सारे पेड़ निकल रखे अ...
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 2:
== स्थिति ==
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के देहरादून से 23 किमी की दूरी पर स्थित है। यह देहरादून (उत्तराखंड) के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है। 1983 से पहले इस क्षेत्र में फैले जंगलों में तीन अभयारण्य थे- राजाजी,मोतीचूर और चिल्ला। 1983 में इन तीनों को मिला दिया गया। महान स्वतंत्रता सेनानी '''चक्रवर्ती राजगोपालाचारी''' के नाम पर इसका नाम राजाजी राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।
830 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला राजाजी राष्ट्रीय उद्यान अपने यहाँ पाए जाने वाले हाथियों की संख्या के लिए जाना जाता है। इसकेइ॥सके अलावा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में हिरन, चीते, सांभर और मोर भी पाए जाते हैं। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की 315 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
यहाँ पर एक पेड़ ऐसा भी पाया गया जो अपने साथ 20 पेड़ जोड़ चुका है एक के बाद एक पेड़ ऊपर से नीचे की और ज़मीन पे खड़े हो गये है यह एक ही पेड़ का 21 पेड़ हो चुके है
 
== विस्तार ==