"दमिश्क": अवतरणों में अंतर

ऑटोमेटिक वर्तनी सु, replaced: है की → है कि
No edit summary
पंक्ति 22:
|}
 
'''दमिश्क''' (अरबी: دمشق उच्चारण: दिमश्क़) [[सीरिया]] की राजधानी है। यहऔर सीरिया का सबसे बड़ा नगर है जिसकी। देश के दक्षिण-पश्चिमी कोने में, लेबनॉन की सीमा के निकट बसा ये शहर ऐतिहासिक है, आज इसकी जनसंख्या ४५ लाख है। दमिश्क विश्व के प्राचीनतम नगरों में गिना जाता है और जहाँ आज भी लोग रह रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि दमिश्क में ८००० से १०००० ईसा पूर्व में लोगो ने रहना प्रारंभ कर दिया था।था - मितन्नी सभ्यता में ।
 
इस्लाम के शुरुआती दिनों में ही, सन् ६६१ के बाद यह सुन्नी उमय्या ख़लीफ़ाओं की राजधानी बन गया जो सन् ७५० तक चला । इसके बाद इसकी महत्ता में कमी आई, लेकिन बारहवी सदी में तुर्क मूल के [[बुवाई]] शासकों की राजधानी रहने के बाद इसमें थोड़ी वृद्धि हुई । यह शहर पुराने काल से ही दीवारों से घिरा है । सन् १४०० में [[तैमूर लंग का आक्रमण हुआ]], इससे दो साल पहले यही तैमूर लंग [[दिल्ली]] पर भी आक्रमण कर चुका था । यहाँ से कई लोगों-औरतों को [[समरक़ंद]] ग़ुलाम बना कर ले जाया गया । सन् १५१६ के बाद से बीसवी सदी तक यह इस्तांबुल के ओतमानी ([[उस्मानी]]) शासकों के अधीन रहा ।
 
आज यह आधुनिक सीरिया की राजधानी है जो लेबनान की सीमा और [[भूमध्य सागर]] के निकट है, इराक और तुरकी की सीमा से दूर । शहर से होकर [[बरदा नदी]] बहती है, जो कम बहाव वाली है ।
 
==सन्दर्भ==