"सोनपुर रेल मंडल": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''सोनपुर रेलवे मंडल''' भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र क...
 
No edit summary
पंक्ति 1:
'''सोनपुर रेलवे मंडल''' भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत पांच रेलवे डिवीजनों में से एक है। 5 नवंबर 1951 को इस रेल विभाजन का गठन किया गया था। ईसीआर ज़ोन 8 सितंबर 1996 को अस्तित्व में आया और इसका मुख्यालय भारत के बिहार राज्य में बिहार के हाजीपुर में स्थित है। सोनपुर रेल मंडल के 29 स्टेशनों पर सारे बल्ब एलईडी तकनीक आधारित हैं जिससे बिजली की खपत में कमी आई है और सोनपुर मंडल को एक करोड़ 19 लाख रुपये की बचत हुई है । [[भरपुरा पहलेजा घाट जंक्शन रेलवे स्टेशन |पहलेजा स्टेशन]] पर 20 किलोवाट क्षमता वाला पावर प्लांट लगाया गया है जबकि [[नयागांव रेलवे स्टेशन|नयागांव]], देल्वारा और दल¨सह सराय स्टेशन पर सौर ऊर्जा चालित वाटर पंप लगाए गए हैं ।<ref>{{cite web|url=https://www.jagran.com/bihar/vaishali-promoting-solar-energy-being-given-at-sonpur-rail-division-17213380.html|title=सोनपुर रेल मंडल में दिया जा रहा सौर ऊर्जा को बढ़ावा}}</ref>
 
दानापुर रेलवे डिवीजन, मुगलसराय रेलवे डिवीजन, धनबाद रेलवे डिवीजन, और समस्तीपुर रेलवे डिवीजन हेजीपुर में मुख्यालय ईसीआर जोन के अंतर्गत अन्य रेलवे डिवीजन हैं। सोनपुर रेलवे क्षेत्र का क्षेत्र पश्चिम में स्वर्णगंज (जीजेएच) से शुरू होता है।
पंक्ति 5:
==सन्दर्भ==
{{reflist}}
 
[[श्रेणी:बिहार]]
[[श्रेणी:उत्तर रेलवे]]