"दारा तृतीय": अवतरणों में अंतर

Prateekmalviya20 (वार्ता) द्वारा किए बदलाव 3667467 को पूर्ववत किया
{{स्रोतहीन}} जोड़े (TW)
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=दिसम्बर 2017}}
'''दारा तृतीय''' (ई.पू. ३३६-३३० ई.पू.) महान [[हख़ामनी साम्राज्य|हख़ामनी राजवंश]] का अंतिम प्रसिद्ध राजा हुआ। वह बहादुर और उदार प्रकृति का सुयोग्य व्यक्ति था। लेकिन उसे शांति से राज्य करने और अपनी शासकीय योग्यता दिखाने का अवसर न मिल सका। उसके दुर्भाग्य से मैसीडोनिया और [[यूनान]] की राजशक्ति, [[सिकंदर]] के नेतृत्व में बहुत प्रबल हो चली थी। फलत: दारा तृतीय पारसी साम्राज्य के समस्त साधनों और शक्तियों को बटोरकर भी सिकंदर को आक्रमणों से अपने साम्राज्य को बचाने में समर्थ न हो सका।