"महाश्येन": अवतरणों में अंतर

(Species)
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
जैसा उपर बताया गया हैं
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 13:
कई वंशों में लगभग ७४ जातियाँ
}}
'''महाश्येन''' (ईगल) शिकार करने वाले बड़े आकार के [[पक्षी]] हैं। इस पक्षी को ऊँचाई से ही प्रेम है, धरातल से नहीं। यह धरातल की ओर तभी दृष्टिपात करता है, जब इसे कोई शिकार करना होता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इसकी दृष्टि बड़ी तीव्र होती है और यह धरातल पर विचरण करते हुए अपने शिकार को ऊँचाई से ही देख लेता है। यूरेशिया और अफ्रीका में इसकी साठ से अधिक प्रजातियाँ स्पेसीज (species)पायी जाती हैं।
 
महाश्येन, फैल्कोनिफॉर्मीज़ (Falconiformes) गण, ऐक्सिपिटर (Accipitres) उपगण, फैल्कानिडी (Falconidae) कुल तथा ऐक्विलिनी (Aquilinae) उपकुल के अंतर्गत है। यह उपकुल दो वर्गों में विभाजित है। ये दो वर्ग ऐक्विला '''स्थल महाश्येन''' (Aquila Land Eagle) और हैलिई-एटस, '''जल महाश्येन''' (Haliaeetus Sea Eagle) हैं। इस श्येन परिवार में लगभग तीन सौ जातियाँ पाई जाती हैं। ये अनेक जातियाँ स्वभाव तथा आकार प्रकार में एक दूसरे से भिन्न होती हैं तथा विश्व भर में पाई जाती हैं।