टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
प्रशांत तिवारी-( जन्म 17 - 07- 1985 गाँव हिरनगाँव जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ) प्रशांत तिवारी एव मेरे पिता का नाम स्व0 [[राकेश तिवारी]] एव दादा का नाम स्व0 [[लक्षमण स्वरुप]] तिवारी है मेरे दादा मुझे बताया करते थे कि उनके पिता स्व0 [[श्रीराम तिवारी]] एव उनके दादा स्व0 खुशालीराम तिवारी पुत्र [[पंडित तेजसिंह तिवारी]] द्वारा बहुत सामाजिक एव दान पुन्ह के कार्य किये और उन्ही की प्रेरणा द्वारा मुझे भी समाज के लिए कुछ करने हेतु उनकी आवाज उठाना एव उनकी सेवा आदि करना मेरा एक शौक बन गया और में कई लेखो में भी सहयोग करता हूँ में गाओं हिरन गाओं फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश् से सम्बन्ध रखता हूँ में एक सामाजिक एवम् ग्रामीण विकाश कार्यकर्त्ता भी हूँ मुझे लिखने का बहुत शौक है । और मुझे इसके लिए मेरे सभी ग्राम वासियो का पूर्ण सहयोग और उनका असीम प्यार भी मुझे प्राप्त होता रहता है । मेरी माँ विमला तिवारी भी मेरे इस शौक में मेरा सहयोग करती है मेरे ज्येष्ठ भाई विक्रांत तिवारी और मेरे छोटे भाई रवि तिवारी और अनुज तिवारी मेरा उत्साह वर्द्धन करते हैअभी वर्तमान में में राजस्व निरीक्षक के पद पर सरकारी सेवा में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हूँ । मैं गरीब किन्तु स्नेहपूर्ण परिवार में बड़ा हुआ जीवन की आरंभिक कठिनाइयों ने न केवल मुझे कठिन परिश्रम का मूल्य सिखाया बल्कि उन अपरिहार्य दुखों से भी परिचित कराया जिससे आम जनों को अपने दैनिक जीवन में गुजरना पड़ता है। इससे मुझे अल्प समय मे ही स्वयं को आमजन एवं राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने की प्रेरणा मिली।
मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगों की समस्याओं को दूर करने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं । मुझे लोगों के बीच जाना, उनकी खुशियों में शामिल होना तथा उनके दुखों को दूर करना बहुत अच्छा लगता है। जमीनी स्तर पर लोगों के साथ गहरा निजी संपर्क होने के साथ-साथ मैं ऑनलाइन भी उपलब्ध हूं । तकनीक के प्रति प्रेम एवं वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए मैं हमेशा कार्यरत हूं। मैं सोशल मीडिया, जैसे google plus facebook लिंक्डइन whatsapp इंस्टाग्राम तथा अन्य प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हूं।
 
मैं अपने दिन की शुरुआत योग से करता हूं योग मेरे शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करता है एवं बेहद भागदौड़ की दिनचर्या में शांति का संचार करता हूं सधन्यवाद सहित |
 
== जीवन वृतांत ==