No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
छो Reverted 1 edit by Prashanttiwari123 (talk) identified as vandalism to last revision by कलमकार. (TW)
टैग: बदला गया
पंक्ति 1:
प्रशांत तिवारी-( जन्म 17 - 07- 1985 गाँव हिरनगाँव जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ) पिता का नाम स्व0 [[राकेश तिवारी]] एव दादा का नाम स्व0 [[लक्षमण स्वरुप]] तिवारी है मेरे दादा मुझे बताया करते थे कि उनके पिता स्व0 [[श्रीराम तिवारी]] एव उनके दादा स्व0 खुशालीराम तिवारी पुत्र क्रांतिकारी/स्वतंत्रता सेनानी [[पंडित तेजसिंह तिवारी]] द्वारा बहुत सामाजिक एव दान पुन्य के कार्य किये
 
प्रशांत तिवारी
 
 
 
== जीवन वृतांत ==
 
 
 
प्रशांत तिवारी का जन्म गांव व पोस्ट हिरनगाँव जिला फिरोजाबाद मैं हुआ था माता पिता द्वारा जन्म के कुछ वर्षों उपरांत सहनशीलता एवं गंभीरता के स्वभाव को देखते हुए प्रशांत महासागर की तुलना अपने मन में बसाए हुए नाम प्रशांत तिवारी रख दिया l
 
समाज के लिए कुछ करने हेतु उनकी आवाज उठाना एव उनकी सेवा आदि करना मेरा एक शौक बन गया और में कई लेखो में भी सहयोग करता हूँ में गाओं हिरन गाओं फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश् से सम्बन्ध रखता हूँ में एक सामाजिक एवम् ग्रामीण विकाश कार्यकर्त्ता भी हूँ मुझे लिखने का बहुत शौक है । और मुझे इसके लिए मेरे सभी ग्राम वासियो का पूर्ण सहयोग और उनका असीम प्यार भी मुझे प्राप्त होता रहता है ।
 
 
 
मेरी माँ विमला तिवारी भी मेरे इस शौक में मेरा सहयोग करती है मेरे ज्येष्ठ भाई विक्रांत तिवारी और मेरे छोटे भाई रवि तिवारी और अनुज तिवारी मेरा उत्साह वर्द्धन करते हैअभी वर्तमान में में राजस्व निरीक्षक के पद पर सरकारी सेवा में उत्तर प्रदेश में कार्यरत हूँ । मैं गरीब किन्तु स्नेहपूर्ण परिवार में बड़ा हुआ जीवन की आरंभिक कठिनाइयों ने न केवल मुझे कठिन परिश्रम का मूल्य सिखाया बल्कि उन अपरिहार्य दुखों से भी परिचित कराया जिससे आम जनों को अपने दैनिक जीवन में गुजरना पड़ता है। इससे मुझे अल्प समय मे ही स्वयं को आमजन एवं राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने की प्रेरणा मिली। मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगों की समस्याओं को दूर करने तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं । मुझे लोगों के बीच जाना, उनकी खुशियों में शामिल होना तथा उनके दुखों को दूर करना बहुत अच्छा लगता है। जमीनी स्तर पर लोगों के साथ गहरा निजी संपर्क होने के साथ-साथ मैं ऑनलाइन भी उपलब्ध हूं । तकनीक के प्रति प्रेम एवं वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए मैं हमेशा कार्यरत हूं।
 
 
 
मैं सोशल मीडिया, जैसे google plus facebook लिंक्डइन whatsapp इंस्टाग्राम तथा अन्य प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हूं। मैं अपने दिन की शुरुआत योग से करता हूं योग मेरे शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करता है एवं बेहद भागदौड़ की दिनचर्या में शांति का संचार करता हूं सधन्यवाद सहित |
 
 
 
== शिक्षा ==
 
मेरे द्वारा पाँचवी कक्षा तक शिक्षा हिरन गाँव के प्राथमिक पाठशाला से प्राप्त की गई उसके उपरान्त में छटवीं कक्षा से वारहवी तक जे0वी0 इण्टर कालेज अलीनगर केंजरा फिरोजवाद उत्तर प्रदेश से शिक्षा ग्रहण की वर्ष 2006 में वेचलर ऑफ़ कॉमर्स में स्नातक उपाधि एव वर्ष 2008 में व्यवसायिक प्रवंधन में स्नातकोत्तर की उपाधि डॉ0 भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यलय आगरा से प्राप्त की एव आल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नई दिल्ली से ( लोकल सेल्फ गवर्नमेंट में डिप्लोमा ) प्राप्त किया ।
 
== मेरी यात्राएं ==
 
मुझे यात्राएं करने का बहुत शौक है एवं प्रत्येक जगह के बारे में जानना और उस जगह की खूबसूरती को निहारना काफी पसंद है मेरे द्वारा की गई यात्राए या भ्रमण निंलिखित शहर है
 
 
 
1 जयपुर
 
 
 
2 दिल्ली
 
 
 
3 आगरा
 
 
 
4 कोलकाता
 
 
 
5 कुल्लू मनाली
 
 
 
6 नैनीताल
 
 
 
7 जम्मू कश्मीर
 
 
 
8 मथुरा ,वृंदावन ,बरसाना, गोकुल ,नंदगांव ,गोवर्धन
 
 
 
==सन्दर्भ==
 
 
 
1.http://prashanttiwariTwitter/
 
 
 
2.http://PrashantTiwariFacebook/
 
 
 
3.http://prashanttiwariLinkedIn/