"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पुरानी चर्चाएँ पुरालेख भेजी गई
पंक्ति 196:
इसी चौपाल पर एक सदस्य ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं केवल हवाई यात्राओं का इच्छुक हूँ। गत वर्ष विशाखपट्टनम में आयोजित विश्व हिन्दी सम्मेलन में मैं बस के धक्के खाते हुए गया और ट्रेन से वापस आया। किसी के मुँह से और कोई निराधार आरोप न निकले, इसके लिए मैं किसी हिन्दी सम्मेलन के लिए न तो छात्रवृत्ति का आवेदन दे रहा हूँ और न ही अपना नाम आगे कर रहा हूँ। मैं इस वर्ष विकिमेनिया भी नहीं जाने का निर्णय कर चुका (शायद मेरे न जाने से किसी और सदस्य को इस वैश्विक सम्मेलन में जाने का अवसर मिले)। आपके अलविदाई सन्देश पर किसी और सदस्य का कुछ न कहना यहाँ के वातावरण में पाई जाने वाली तानाशाही और उदारता की कमी दिखाता है। मैं यहाँ केवल एक पुनरीक्षक हूँ, छोटा-सा सेवक हूँ, मैं आपसे सविनय निवेदन करता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया मत छोड़िये। --[[सदस्य:Hindustanilanguage|मुज़म्मिलुद्दीन]] ([[सदस्य वार्ता:Hindustanilanguage|वार्ता]]) 12:11, 5 जनवरी 2018 (UTC)
::: {{ping|कलमकार}} जी इस प्रकार विकिपीडिया को अलविदा मत कहिये, आपने अभी तक जो योगदान दिया हैं वो बहुत मान्य रखता हैं हिन्दी विकिपीडिया पर।--[[सदस्य:राजू जांगिड़|राजू जांगिड़]] ([[सदस्य वार्ता:राजू जांगिड़|वार्ता]]) 12:32, 5 जनवरी 2018 (UTC)
::{{सुनो|कलमकार}} जी मुझे लगता है आप अंग्रेजी विकिपीडिया पर अपना खाता अवरुद्ध होने के कारण दुखी है पर आप इससे दुःखी क्यों हो रहे है? आप हिंदी विकिपीडिया पर अपना अमूल्य योगदान देकर इसे आगे बढ़ाएं। मेरी आपसे यही विनती है की हिंदी विकिपीडिया को आप जेसे अनुभवी सदस्यों की जरूरत है, कृपया इसे अलविदा न कहे। अगर आप यहाँ रुकेंगे तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। <span class="smallcaps" style="font-variant:small-caps;">'''[[User:HindWIKI|HindWiki]]<sup>[[User talk:HindWIKI|<span style="font-size: x-small;">Connect</span>]]'''</sup></span> 09:18, 7 जनवरी 2018 (UTC)
 
== विजित एवं स्थानांतरित प्रान्त ==