"लाघव चिह्न": अवतरणों में अंतर

छो 2405:205:A0CD:9CA0:8607:3793:9650:E0DF (Talk) के संपादनों को हटाकर NehalDaveND...
छो बॉट: आंशिक वर्तनी सुधार।
पंक्ति 1:
'''लाघव चिह्न''' (॰) [[हिन्दी]] में एवं [[देवनागरी]] [[लिपि]] आधारित अन्य भाषाओं में संक्षिप्ति चिह्न के रूप में प्रयोग होता है। इसका [[यूनिकोड]] कूट मान 0970 है।<ref>देवनागरी - यूनिकोड संघ, यूनिकोड सूची, http://unicode.org/charts/PDF/U0900.pdf</ref>
 
[[अंग्रेज़ी]] में संक्षेपीकरण के लिये फ़ुलस्टॉप (.) का प्रयोग किया जाता है, हिन्दी में इस कार्य के लिये लाघव चिह्न (॰) होता है। प्रायः यह चिह्न कुञ्जीपटलकुंजीपटल पर अथवा टंकण उपकरण में सुलभ न होने से लोग इसके स्थान पर फ़ुलस्टॉप का ही प्रयोग कर लेते हैं जो कि अशुद्ध है।
 
'''उदाहरण''':
पंक्ति 13:
 
== लाघव चिह्न टाइप करना ==
* [[हिन्दी]] के मानक कुञ्जीपटलकुंजीपटल [[इनस्क्रिप्ट]] द्वारा लाघव चिह्न टाइप करने हेतु [[विण्डोज़]] में "Devanagari - InScript" नामक आभासी कुञ्जीपटलकुंजीपटल जोड़ें। अब दायीं '''ALT''' कुञ्जीकुंजी (AltGr) के साथ ''',''' (Comma) कुञ्जीकुंजी दबाएँ।
 
* इस चिह्न को टाइप करने की सरलतम विधि है कि किसी भी [[वर्ड प्रोसैसर]] में इसके [[यूनिकोड]] कूट 0970 को टाइप करें तथा उसे चयन करके Alt-X दबा दें, वह लाघव चिह्न में परिवर्तित हो जायेगा।