"शिव दयाल सिंह": अवतरणों में अंतर

→‎top: ऑटोमेटिक वर्तनी सु, replaced: आए. → आए। , दिए. → दिए। , दी. → दी। , रखा. → रखा। , ली. → ली। , → (4)
Age and guru of swami ji Maharaj
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 25:
छोटी आयु में ही इनका विवाह [[फरीदाबाद]] के इज़्ज़त राय की पुत्री नारायनी देवी से हुआ। उनका स्वभाव बहुत विशाल हृदयी था और वे पति के प्रति बहुत समर्पित थीं। शिव दयाल सिंह स्कूल से ही [[बांदा]] में एक सरकारी कार्यालय के लिए फारसी के विशेषज्ञ के तौर पर चुन लिए गए। वह नौकरी उन्हें रास नहीं आई. उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी और वल्लभगढ़ एस्टेट के ताल्लुका में फारसी अध्यापक की नौकरी कर ली। सांसारिक उपलब्धियाँ उन्हें आकर्षित नहीं करती थीं और उन्होंने वह बढ़िया नौकरी भी छोड़ दी। वे अपना समस्त समय धार्मिक कार्यों में लगाने के लिए घर लौट आए। <ref name="radhasoamisatsang.org"/><ref>[http://www.radhaswamidinod.org/lineage.htm Radhaswamidinod.org: स्वामी जी महाराज का जीवन और शिक्षाएँ]</ref>
 
तुलसी साहिब ने स्वामी जी महाराज को 6 साल की उम्र में नाम दान दिया |
उन्होंने 56 वर्ष की आयु से ही [[सुरत शब्द योग]] का साधन किया। 1861 में उन्होंने [[वसंत पंचमी]] (वसंत ऋतु का त्यौहार) के दिन सत्संग आम लोगो के लिये जारी किया।
 
स्वामी जी ने अपने दर्शन का नाम "सतनाम अनामी" रखा। इस आंदोलन को राधास्वामी के नाम से जाना गया। "राधा" का अर्थ "सुरत" और स्वामी का अर्थ "आदि शब्द या मालिक", इस प्रकार अर्थ हुआ "सुरत का आदि शब्द या मालिक में मिल जाना." स्वामी जी द्वारा सिखायी गई यौगिक पद्धति "सुरत शब्द योग" के तौर पर जानी जाती है।