"बड़वानी ज़िला": अवतरणों में अंतर

टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 58:
 
===रेलमार्ग===
बड़वानी में [[पश्चिम रेलवे (भारत)|पश्चिम रेलवे]] ([[रतलाम]] मंडल) का आरक्षण काउंटर आंबेडकरअम्बेडकर पार्क, राजघाट रोड पर स्थित है। निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 150 कि.मी. की दूरी पर इंदौर[[इन्दौर]] शहर में स्थित हैं, जो पश्चिमी रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक रेलवे स्टेशनस्टेशनों में से एक है। बड़वानी के नजदीकनज़दीक [[मध्य रेल (भारत)|मध्य रेलवे]] का रेलवे स्टेशन लगभग 180 कि.मी. दूर खंडवा[[खण्डवा]] में हैं, जो बड़वानी के साथ राज्य राजमार्ग क्रमांक-26 के द्वारा जुड़ा हुआ है।
 
===सड़कमार्ग===
===सडकमार्ग===
बड़वानी काफी अच्छी तरह से मध्य प्रदेश और भारत के अन्य भागों से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों द्वारा जुड़ा हुआ है। बड़वानी शहर खंडवा-बड़ौदा राज्य राजमार्ग क्रमांक-26 द्वारा व 45 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम जुलवानिया में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-03 से जुड़ा हुआ है। जिला मुख्यालय सें प्रमुख शहर इन्दौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा, अहमदाबाद, बडौदा और मुंबई तक नियमित यात्री बस सेवा उपलब्ध हैं।