"कोसी नदी": अवतरणों में अंतर

{{स्रोतहीन}} जोड़े (TW)
Koshee.ndee.almara
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 15:
नेपाल में यह [[कंचनजंघा]] के पश्चिम में पड़ती है। नेपाल के हरकपुर में केसी की दो सहायक नदियाँ दूधकोसी तथा सनकोसी मिलती हैं। सनकोसी, अरुण और तमर नदियों के साथ त्रिवेणी में मिलती हैं। इसके बाद नदी को सप्तकोशी कहा जाता है। बराहक्षेत्र में यह तराई क्षेत्र में प्रवेश करती है और इसके बाद से इसे कोशी (या कोसी) कहा जाता है। इसकी सहायक नदियाँ एवरेस्ट के चारों ओर से आकर मिलती हैं और यह विश्व के ऊँचाई पर स्थित ग्लेशियरों (हिमनदों) के जल लेती हैं। त्रिवेणी के पास नदी के वेग से एक खड्ड बनाती है जो कोई 10 किलोमीटर लम्बी है। भीमनगर के निकट यह भारतीय सीमा में दाख़िल होती है। इसके बाद दक्षिण की ओर 260 किमी चलकर कुरसेला के पास [[गंगा]] में मिल जाती है।
 
== कोसी बाँध ==koshee.ndee.almora
{{मुख्य|कोसी बाँध}}