"गयासुद्दीन तुग़लक़": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 57:
 
[[चित्र:Mausoleum of Ghiyath al-Din Tughluq.jpg|अंगूठाकार|दाऍ|गयसुद्दीन तुगलक़ का मक़बरा, दिल्ली ]]
जब ग़यासुद्दीन तुग़लक़ बंगाल अभियान से लौट रहा था, तब लौटते समय तुग़लक़ाबाद से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अफ़ग़ानपुर में एक महल (जिसे उसके लड़के जूना ख़ाँ के निर्देश पर अहमद अयाज ने लकड़ियों से निर्मित करवाया था) में सुल्तान ग़यासुद्दीन के प्रवेश करते ही वह महल गिर गया, जिसमें दबकर उसकी मार्च, 1325 ई. को मुत्यृ हो गयी। [[इब्न-बतूता|इब्न बतूता]] के अनुसार गयासुद्दीन की हत्या उसके पुत्र जौनाज़ौना खाँ (मुहम्मद बिन तुगलक) द्वारा रचे गए षड्यंत्र के माध्यम से की गई।<ref name=":0" /> घटना के समय शेख रुकनुद्दीन महल में मौजूद था, जिसे उलूग ख़ाँ ने नमाज़ पढ़ने के बहाने उस स्थान से हटा दिया था। ग़यासुद्दीन तुग़लक़ का [[मक़बरा]] तुग़लक़ाबाद में स्थित है।
 
== संदर्भ==