"राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नई दिल्ली": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: आंशिक वर्तनी सुधार।
शुद्ध शब्द वाङ्मय स्थापित किया
पंक्ति 63:
=== शोध ===
* सभी परिसरों में छात्रों का शोध हेतु पंजीयन संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रवेश-परीक्षा में सफलता के आधार पर या नेट् उत्तीर्णीता के आधार पर होता है और शोध-कार्य के सफल समापन पर उन्हें विद्यावारिधि (पी0 एच0 डी0) की उपाधि प्रदान की जाती है।
* संस्थान संस्कृत वांमयवाङ्मय के विभिन्न अंगों पर शोध कार्यक्रमों का उत्तरदायित्व निर्वहण करता है।
* दुर्लभ संस्कृत पाण्डुलिपियों के सम्पादन प्रकाशन का कार्य करता है।
* गंगानाथ झा परिसर, इलाहाबाद का एकमात्र उद्देश्य चयनित शाखाओं में शोध एवं सम्पादन है।
पंक्ति 140:
 
;शास्त्र चूडामणि योजना -
इस योजना के अन्तर्गत संस्कृत के विख्यात सेवा-निवृत्त विद्वानों को संस्थान के परिसरों तथा अन्य संस्कृत संस्थाओं में दो वर्ष की अवधि (एक वर्ष के लिए वर्धनीय) के लिए नियुक्त किया जाता है। वे शिक्षकों और छात्रों को संस्कृत वांमयवाङ्मय के विभिन्न शास्त्रों/विद्या विशेषों में गहन शिक्षण प्रदान करते हैं।
 
;ग्रन्थ-क्रय योजना -