"सुपर मारियो कार्ट": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: Super Mario Kart गेम एक रेसिंग वीडियो गेम है और इसको पहली बार सन 1992 में Nintendo द...
(कोई अंतर नहीं)

06:41, 31 मई 2018 का अवतरण

Super Mario Kart गेम एक रेसिंग वीडियो गेम है और इसको पहली बार सन 1992 में Nintendo द्वारा बनाया और मार्किट के अंदर उतारा गया था। यह सुपर मारिओ कार्ट सीरीज का सबसे पहला गेम था और इसको सबसे पहले जापान और नार्थ अमेरिका के अंदर सन 1992 को लांच किया गया था। इसके कुछ ही समय बाद इसे पुरे यूरोप के अंदर भी लांच कर दिया गया था।

यह दुनिया के अंदर सबसे ज़्यादा बिकने वाला Sna's गेम के अंदर चौथे नंबर पर आता है और आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस गेम की 9 मिलियन यानि की 90 लाख कोपिया पूरी दुनिया के अंदर बिकी थी।

इसके बाद Super Mario Kart गेम को दोबारा सन 2009 में लांच किया गया था और इसके बाद सन 2017 में अमेरिका के अंदर भी जब इस गेम को अच्छे रिव्यु मिलने शुरू हो गए तो यह गेम और भी ज़्यादा पॉपुलर होता चला गया और आज यह जापान के अंदर दूसरे नंबर पर आता है।[1]

  1. Super Mario Kart